
File Pic
नागपुर न्यूज। महाराष्ट्र विधान सभा चुनावों को लेकर कभी हां-कभी ना वाला रवैय्या अपनाने वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें नागपुर की दो विधान सभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं. 153 उम्मीदवारों वाली मनसे की पहली सूची में नागपुर जिले से कुल चार उम्मीदवार शामिल किए गए हैं, इनमें पश्चिम नागपुर-प्रशांत पवार, मध्य नागपुर-नगरसेवक श्रावण खापेकर, हिंगणा-किशोर सरायकर, काटोल-दिलीप गायकवाड़ का समावेश है.
प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत गडकरी के अनुसार153 उम्मीदवारों की इस सूची में विदर्भ से रिसोड, धामणगाँव, तिवसा, दरियापुर, अचलपुर, हिंगणघाट, वर्धा, काटोल, हिंगणा, मध्य नागपुर, पश्चिम नागपुर, तुमसर, भंडारा, गडचिरोली, राजुरा, बुलढाणा, चिखली, सिंधखेदराजा, जलगांव(जामोद), आकोट, अकोला, बल्लारपुर, चिमूर, वरोरा और वणी के उम्मीदवारों के नामों समावेश है.