काटोल (नागपुर)
युवा नेता और अभिनेता मनोज खलतकर ने मुंबई में शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के उपस्थिति में प्रवेश लिया. काटोल नगरी में प्रथम आगमन पर मुरदवाखा स्थानिक विश्रामगृह में सेकड़ो शिवसैनिकों की उपस्थिति में खलतकर का भव्य स्वागत किया. उसके बाद उन्होंने श्री सती अनुसया माता देवस्थान पारडसिंगा में माता का दर्शन किया. इस दौरान शिवसेना के जिलाप्रमुख राजेंद्र हरने, विधानसभा संघटन रितेश हेलाडे, तालुका प्रमुख लेखनदास वानखेड़े, शहरप्रमुख दिपक रेवतकर, पूर्व तालुका प्रमुख प्रशांत मानकर, विद्यार्थी सेना विदर्भ संघटन नीलेश हेलाडे, कोंढाली शहर प्रमुख यादव बागदेते, अमोल काले विनोद केवटे आदि काटोल, नरखेड और कोंढाली परिसर और विधानसभा क्षेत्र के शिवसैनिक उपस्थित थे.
मनोज खलतकर ने क्षेत्र की समस्या जानी ऐसा शहर प्रमुख दिपक रेवनकर ने बताया. मनोज खलतकर के पार्टी में प्रवेश से संघटना को मजबूती आएगी ऐसा तालुका प्रमुख लेखनदास वानखेड़े ने बताया. पार्टी की जिम्मेदारी देंगे तो उनके लिए ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे. काटोल विधानसभा क्षेत्र के जनसामान्यों की समस्या सुलझाने ने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा ऐसा मनोज खलतकर अपने स्वागत में मनोगत व्यक्त किया.