Advertisement
मेहकर
मेहकर शहर में आज दोपहर बारिश ने हाजरी लगाई. बारिश के दौरान जमकर बिजली भी कड़की. वहीं उकली में बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई तथा उकली व हिवरा साबले में पांच लोग ज़ख्मी हो गए.
उकली निवासी सुमित्रा शिवाजी औदगे (20) व शारदा अर्जुन मोरे (50) पर बिलजी गिरने से उनकी मौत हो गई व सुरेख खोड़वे (30) व शारदा औदगे (30) तथा तालुका के हिवरा साबले निवासी ज्ञानेश्वर गायकवाड़ (30), सुवर्णा ज्ञानेश्वर गायकवाड़ (25) व प्रदीप वाघ (28) जख्मी हुए है. जख्मियों का मेहकर में उपचार शुरू है.
Advertisement