Published On : Thu, Aug 21st, 2014

मेहकर : बिजली गिरने से 2 महिलाओं की मौत, 5 जख्मी

Advertisement


मेहकर

Dead body ( Mehkar)
मेहकर शहर में आज दोपहर बारिश ने हाजरी लगाई. बारिश के दौरान जमकर बिजली भी कड़की. वहीं उकली में बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई तथा उकली व हिवरा साबले में पांच लोग ज़ख्मी हो गए.

उकली निवासी सुमित्रा शिवाजी औदगे (20) व शारदा अर्जुन मोरे (50) पर बिलजी गिरने से उनकी मौत हो गई व सुरेख खोड़वे (30) व शारदा औदगे (30) तथा तालुका के हिवरा साबले निवासी ज्ञानेश्वर गायकवाड़ (30), सुवर्णा ज्ञानेश्वर गायकवाड़ (25) व प्रदीप वाघ (28) जख्मी हुए है. जख्मियों का मेहकर में उपचार शुरू है.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement
Advertisement