Advertisement
कलमेश्वर
नागपुर काटोल रोड निर्मल गंगा कॉम्प्लेक्स में डॉ.किनकर होमियो क्लिनिक का शुभारंभ रक्षाबंधन के शुभअवसर पर किया गया. इस क्लिनिक का उदघाट्न डॉ. लगिरा चिमथानवाल के हाथों किया गया.
इस दौरान प्रमुख रूप से डॉ. आदित्य चिमथानवाल, डॉ. लगिरा चिमथानवाल, डॉ. बिजवे, डॉ. राजेश सिंघानिया, डॉ. राजीव पोतदार, डॉ. नितिन खंडेलवाल, डॉ. पवार, डॉ. हुड, डॉ. तवानी, डॉ धिरज किनकर, कलमेश्वर पं.स. सभापति वैभव घोंगे, प्रकाश वरुलकर, डॉ.होरे, डॉ. वर्मा आदि उपस्थित थे.
इस आधुनिक होमियो क्लिनिक में कम्प्यूटराइज तरीके से सामान्य व असामान्य रोगों का इलाज किया जाएगा. ऐसा क्लिनिक के संस्थापक डॉ.धिरज किनकर ने बताया. इस सुविधा का लाभ लेने का आवाहन डॉ. किनकर ने किया.
Advertisement