Advertisement
खामगांव
भगतसिंग चौक के श्यामलाल प्लाट में ठेकेदार सुभाष टुटेजा के घर में आग लगने से भारी नुकसान हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक़ घर के दुसरे माले पर जहाँ भाड़े से समीर मंत्री का परिवार रहता है उनके घर में आग लग गई जिससे हजारो रूपए का नुकसान हुआ है. यह घटना आज दोपहर 2 बजे के करीब घटी. छोटी गली होने की वजह से अग्निशमन दल की गाडी को घर तक पहुँचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. स्थानिक नागरिकों के मदत से आग बुझाने में यश प्राप्त हुआ. यह आग दिए की वजह से लगने की जनकारी मिली है.
Advertisement