Published On : Wed, Jul 30th, 2014

गांगलवाड़ी : वन्य प्राणियों के शिकार के मामले में एक गिरफ्तार

Advertisement


ब्रम्हपुरी वन विभाग की कार्रवाई


गांगलवाड़ी

shikar  (1)
ब्रम्हपुरी वन विभाग के अंतर्गत आनेवाले मौजा वांद्रा में वन्य प्राणियों के शिकार के मामले में वन विभाग ने गंगासिंह टाक (45) को गिरफ्तार किया है. उसके पास से सुअर का मांस भी जब्त किया गया है.

दरअसल, ब्रम्हपुरी वन विभाग को वांद्रा में शिकार होने की गुप्त जानकारी मिली थी. जानकारी मिलने के बाद सहायक वन संरक्षक (संरक्षण व अतिक्रमण निर्मूलन) का एक दल सुबह 9 बजे वांद्रा पहुंचा. वन परिक्षेत्र अधिकारी पत्रे, चौधरी, क्षेत्र सहायक वैरागड़े, बुराडे, वनरक्षक झाडे, कावड़े, बुल्ले के दल ने गंगासिंह टाक के घर की तलाशी की. तलाशी में स्टील के डिब्बे में सुअर का मटन, अंतड़ियों के साथ सुअर के मटन के टुकड़े, आटे के दो गोले, रक्त से सने कपडे मिले. गंगासिंह टाक को वन अधिकारियों ने पकड़ लिया.

shikar  (2)