Advertisement
युवाशक्ति संघटना की ओर से चलाया जा रहा उपक्रम
चिमूर
युवाशक्ति की ओर से बीते 3 सालों से चिमुर, नागभिड और ब्रम्हपुरी तालुके में ”डॉक्टर आपल्या दारी” उपक्रम के अंतर्गत रोगनिदान शिविर का आयोजन किया जाता है. इस साल भी इस उपक्रम की शुरुवात चिमुर तालुका के चक जाटपार गांव से की गई. पहले पड़ाव का समापन वाढोणा गांव में किया गया.
युवाशक्ति के अध्यक्ष बंटी भांगड़िया के मार्गदर्शन में ये शिबिर चलाया जा रहा है. चिमुर तालुका के सभी 6 जिलापरिषद क्षेत्र के गांवों में शिविर आयोजित कीया जाएगा. शंकरपुर डोमा व भिसी आंबोली क्षेत्रों में शिबिर संपन्न हुआ है.
शिबिर में मोतियाबिंदु, हाइड्रोसील, हर्निया, किडनी स्टोन, कैंसर और बाकी बीमारियों की जांच की गई और मरीज़ों के नाम दर्ज़ किए गए. संघटना के माध्यम से इन मरीज़ों का इलाज भी किया जाएगा.
Advertisement