11 साल की बच्ची को बनाया शिकार
अपने ही पड़ोसी की 11 साल की बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने एक युवक बाहर लेकर गया और उसके साथ जबरदस्ती की. 23 जुलाई की शाम 7 बजे के करीब समता नगर में घटी इस हैवानियत भरी घटना का आरोपी आकाश मेंढे फरार है और पुलिस उसे खोज रही है.
शाम के समय जब समता नगर निवासी बच्ची अपने घर के सामने खड़ी थी, तभी उसका पड़ोसी युवक आकाश वहां आया और बच्ची को चॉकलेट व बिस्किट्स देने के बहाने उसे अपने साथ लेकर गया और समीप के तुरक लॉन परिसर में उसके साथ बलात्कार किया. साथ ही धमकी भी दी कि यह बात घर में किसी को बताई तो वह उसे जान से मार देगा.
दुनियादारी से अंजान डरी और सहमी बच्ची ने इस घटना की जानकारी अपनी माँ को दी. बच्ची की माँ तुरंत पुलिस थाना पहुंची और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने पीडिता की वैद्यकीय जांच कराने के बाद आरोपी आकाश के खिलाफ भादवि की धारा 376 के तहत बाल अत्याचार कायदा कलम 4 के अनुसार मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
Representational Pic