Advertisement
महिला ने महिला का सिर फोड़ा
गोंदिया
रावणवाड़ी थाना अंतर्गत आनेवाले ग्राम लंबाटोला टिफिन को लेकर छिड़े विवाद पर एक महिला ने दुसरी महिला के सिर पर टिफिन से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया.
पुलिस सुत्रों के अनुसार 14 जुलाई के दोपहर 12 बजे के दौरान फिर्यादी कांताबाई तुलसीदास दाणी (55) रा. लंबाटोला ने आरोपी महिला ईटाबाई राधेलाल बेंगरे (45) रा. लंबाटोला को खिचड़ी समय पर क्यों नही लाई छोटे बच्चे रो रहे है इस बात को लेकर हडक़ाया तो आरोपी महिला ने आवेश में आकर खिचड़ी के डब्बे से ही फिर्यादी महिला के सिर पर वार कर उसे जख्मी कर दिया. शिकायत के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ रावणवाड़ी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच पड़ताल पुलिस हवलदार शेख कर रहे है.
Representational pic