Advertisement
अमरावती
बडनेरा में पारधी आदिवासी परीवार क़े दो सदस्यों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई वहीँ 6 लोग ज़ख्मी हैं. घायलों में दो मासूम बच्चों का भी समावेश है. विधायक रवि राणा ने खुद घायलों से मुलाक़ात कर ऊनका इलाज सहि तरह होने क़े लीए अस्पाताल पहुंचाया और डॉक्टरोँ को घायलों को बेहतर सेवा के लिए निर्देष दिया. इसके अलावा मृतकों का पोर्स्टमोर्टम जल्द होने के लिए भी राणा ने इन्तज़ाम किया. सिविल सर्जन की मदद से सारा इंतज़ाम किया और मरीज़ों का इलाज कारवाया और मृतकों का पोर्स्टमोर्टम कारवाया. वैद्यकीय अधिकारी के हड़ताल पर होने के बावजूद भी राणा ने ईसका खयाल रख़ा की मरिजों को क़ोई दिक्क़त नहीं हो. घायलों के लिए 5 लाख और घायलों के लिए 2 लाख मुआवज़े की मांग राणा ने जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल से कि.
Advertisement