विधायक गोपालदास अग्रवाल द्वारा विधानसभा में उठायें मुद्दे से मिली सफलता
गोंदिया

उक्त कार्यों की मंजुरी जिलाधिकारी द्वारा 13/6/ 2014 को संपन्न बैठक में दी गई. निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर बारीश खत्म होते ही उक्त कार्यो को तीव्र गति से शुरू करने के निर्देश भी बैठक में जिलाधिकारी ने बांधकाम विभाग जि.प. गोंदिया को दिये.
इसके पूर्व बाढ दुरूस्ती कार्यक्रम अंतर्गत विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में चुटिया-रापेवाडा रास्ता डामरीकरण हेतु 15 लाख रू खातीया-अंभोरा दुरूस्ती हेतु 3 लाख राज्यमार्ग से भागवतटोला-हिवरा रास्ता दुरूस्ती हेतु 10 लाख रू तथा बिरसी-हाबुटेाला रास्ता दुरूस्ती हेतु 5 लाख रू. की मदत से उपलब्ध कराई गई है. जिनके कार्य तीव्र गति से शुरू है. इसके साथ ही विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से ग्रामीण जोड़ रास्तों की दुरूस्ती हेतु करीब 4 करोड रू कि विशेष निधी राज्य के मु यमंत्री पुथ्वीराज चव्हाण के उपलब्ध कराई है. वहीं ग्राम अंतर्गत रास्तों के लिए 565 लाख रूपये की निधि तथा गोंदिया शहर के सडक़ो हेतु 435 लाख रूपये की निधि विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से प्राप्त हुई. जिनमें गोंदिया शहर के गुरूनानक गेट-प्रेम जायसवाल मकान-एपीएमसी-वाजपाई चौक तक लाली एवं रस्ता डामरीकरण हेतु 165 लाख रू की निधि दी गई है. स्थानीय पार्षद तथा नियोजन सभापती राकेश ठाकुर ने बताया कि उक्त मार्ग पर बारीश के समय पानी भरने की शिकायत थी. वहीं भारी ट्रकों के आवागमन से मार्ग काफी जर्जर हो गया था जिस पर विधायक गोपालदास अग्रवाल ने राज्य सरकार से अतिरिक्त निधी मंजुर कराकर सडक़ निर्माण कार्यो को गति दी. मार्ग के पूर्ण होने पर उक्त मार्ग गोंदिया शहर के सबसे चौडे और सुसज्जम मार्ग बनेगा ऐसी संभावना जताई है. परिसर में चल रहे विकास कार्यो की श्रृंखला से नागरिकों में हर्ष का वातावरण बना हुआ है.








