पुलिस ने जताया ह्त्या का संदेह
शहर के मध्यभाग में स्थित तीलक वॉर्ड मे एक नाले मे आज्ञात युवती का शव मिलने से परिसर में खलबली मच गई है। प्रथम दृष्टया पोलिस ने ह्त्या का संदेह जताया है। मृतक युवती को पहले गला घोटकर मारा गया और फीर उसके शव को जला दिया गया है ऐसा पुलिस को अंदाज़ा है। मृतक युवती की उम्र 22 से 24 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
सुबह के समय परिसर के कुछ लोगों को नाले मे शव दिखाईं दीया। मृतक युवती के शरीर पर पेटीकोट के अलावा कोई कपड़ा नहीं था। नागरिकों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा कर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

Representational Pic
Advertisement









