Published On : Wed, Jun 11th, 2014

खामगांव : मेहकर में 3 दुकाने जलकर ख़ाक

Advertisement


खामगांव

तीन दुकानों को अचानक आग लगने से दूकान में रखा सारा माल जलकर खाक हो गया. दुकानों में रखी हुई सिलेंडरों की टंकीयों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

जानकारी के अनुसार मेहकर के पंचायत समिती के सामने संतोष राजाभाऊ पटले की स्वामी समर्थ किराणा दुकान, भागवत मारोती नवले की श्री झेरॉक्स मशीन व सूरज एजेंसी ऐसी 3 दुकानों में 9 जून की रात 1 के दौरान अचानक आग लग गई. आग का कारण अभी तक उजागर नहीं हुआ. मेहकार नगर पालिका के अग्निशमन दल के जवान, अख्तर चुड़ीवाले, शेख मोबिन, शेख जावेद व अन्य दुकानदारों ने मिलकर आग बुझाने में सफलता हासिल की. और आग पर काबू पा लिया.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गौरतलब है की जिन दुकानों में आग लगी उनके बगल में गैस वेल्डिंग की दुकान है. इसमें से गैस सीलेंडर बाहर निकाले गए. इन सीलेंडऱों के फटने से बड़े पैमाने में नुक्सान हो सकता था. आग लगने की जानकारी मिलते ही मेहकर के थानेदार मधुकर शिंदे, एसडीपीओ संजय रांगणेकर, पुलिस उपनिरीक्षक भडिकर आदि घटनास्थल पर पहुंचे.

File Pic

File Pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement