चंद्रपुर
लोकसभा चुनाव ख़त्म होने के बाद अब विधानसभा चुनाव का नशा कई नेताओं पर चढ़ा है. भद्रावती निर्वाचन क्षेत्र में गत कुछ वर्षों से भजपा के लोकसभा में आगे रहने की बात को ध्यान में रखकर यह जगह भाजपा को दी जाये ऐसी मांग भाजपा के जेष्ठ नेता विजय राऊत ने पक्षश्रेष्ठों को भेजे गए निवेदन में की है. इस वजह से वरोरा – भद्रावती निर्वाचन क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की आशा बढ़ी है.
चंद्रपूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र होने से महायुती में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भाजपा के हिस्से में आ गया. गत आठ चुनाव से यह मतदार संघ महायुती के भाजपा का उम्मीदवार लड रहा है और भाजपा के सा. हंसराज अहीर ने जीत की हैट्रिक बनाई. यह विजय प्राप्त करते हुए सभी छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रचंड बहुतम मिले. इसमें विशेष है की वरोरा – भद्रावती निर्वाचन क्षेत्र होकर, यह निर्वाचन क्षेत्र विधानसभा के समय शिवसेना की तरफ से लडाया जाता है. परंतु, शिवसेना के उम्मीदवार को आजतक यहां जीत प्राप्त हुई नहीं है. इस के विपरीत मात्र लोकसभा में नागरिकों ने विधानसभा की तुलना में युती को ज्यादा मतदान किया. परिणामतः भाजपा का मतदान प्रतिशत बढ़ा इस वजह से इसबार पार्टी ने वरोरा – भद्रावती निर्वाचन क्षेत्र अपने तरफ कायम रखे, ऐसी मांग भाजपा के जेष्ठ नेता व वरोरा – भद्रावती विधानसभा क्षेत्र प्रमुख विजय राऊत ने राष्ट्रिय नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वि. देवेंद्र फडणवीस ने भेजे गए निवेदन से की. भाजपा नेताओं ने इस बारे में सकारात्मक भूमिका ली है जिसकी वजह से भाजपा तालुकाध्यक्ष डॉ. भगवान गायकवाड़, महामंत्री शेखर चौधरी, राजू महाजन, सुनीता काकडे, तुलसीराम श्रीरामे, नरेंद्र जिवतोडे, रवी नागपुरे, विजय वानखेड़े, पंढरी चौधरी की आशा बढ़ गई है.