Advertisement
गोंदिया
गोरेगांव तहसील के ग्राम कवलेवाड़ा में संजय खोब्रागडे नामक किसान को जिंदा जलाने के प्रकरण में 6 आरोपीयों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
उक्त प्रकरण में संदेह के आधार पर ऋषिलाल चैतराम टेंभरे उम्र (43) उसकी पत्नी माधुरी टेंभरे,प्रकाश हेतराम रहांगडाले, भाऊलाल शिवलाल हरिणखेडे उम्र (47) पुनाजी प्रेमलाल ठाकरे उम्र (29) को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया था. जहां न्यायालय ने उन्हें पुछताछ हेतु पुलिस कस्टडी में भेज दिया था. 28 मई को न्यायालय में सभी आरोपीयों की ओर से पैरवी एड. तपनदास ने की. सरकार की ओर से बिना वाजपेयी ने अपना पक्ष रखा. कोर्ट ने 15 हजार के निजी मुचलके पर आरोपीयों को रिहा करने के आदेश दिये. इस प्रकरण में संजय खोब्रागडे नामक दलित किसान की 23 मई के सुबह 7 बजे नागपुर मेडिक़ल कॉलेज में मौत हो गई थी.