नागपुर
गढ़चिरोली जिले में पुलिस बलों के नक्सल विरोधी अभियान को अधिक सशक्त और कारगर बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने उन्हें बड़े आकार और अधि क्षमता वाले हेलीकॉपटर एमआई-17 की सुविधा उपलब्ध करा रही है. इसके लिए गढ़चिरोली के एमआईडीसी एरिया में 42 एकड़ का भूखंड हेलीपैड बनाने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.
यह जानकारी विशेष पुलिस महानिरीक्षक (नक्सल अभियान) रविंद्र कदम ने यहां दी. उन्होंने बताया कि हालांकि गढ़चिरोली में दो पर हेलीपैड पहले से हैं, लेकिन वे छोटे हेलीकॉपटरों के लिए है. इनमें से एक गढ़चिरोली शहर में है, दूसरा अहेरी में है. यहां से डॉलफिन हेलीकॉपटर उड़ान भरते हैं. इनका उपयोग घने जंगलों और पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल जवानों को लाने और उपचार के लिए नागपुर पहुंचाने में होता है. इन हेलीकॉपटरों की क्षमता एक बार में सिर्फ पांच लोगों को ले जाने की है. इनमें अधिक घायलों को ले जाना संभव नहीं होता.
एमआई-17 हेलीकॉपटरों की क्षमता 15 लोगों के साथ-साथ 4,000 किलोग्राम के सामान ढोने की भी है. इससे जवान, हथियार, गोला-बारूद और अन्य जरूरी सामान भी लाए- ले जाए जा सकते हैं.