Published On : Fri, May 23rd, 2014

यवतमाल : बर्निंग ट्रक – लदा हुआ सोयाबीन भी खाक

Advertisement


यवतमाल

यवतमाल के समीप धू-धू कर जलता ट्रक.

यवतमाल के समीप धू-धू कर जलता ट्रक.

यवतमाल के समीप गुरुवार की शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक एक सोयाबीन से लदे ट्रक में आग लग गई. पांढरकवड़ा मार्ग पर हुई इस घटना में आग ने सोयाबीन से भरे ट्रक को पूरी तरह स्वाहा कर दिया.

इस मार्ग पर से गुजर रहे एक स्वास्थ्य कर्मचारी मनोज पवार ने दमकल विभाग को तुरंत सूचित किया और आस-पास के नागरिकों की मदद से आग को नियंत्रित करने की कोशिश भी की. इस बीच यवतमाल नगर परिषद का दमकल भी आ पहुंचा और ट्रक में लगी आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक ट्रक जल कर खाक हो गया.

Gold Rate
14 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,26,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,17,200 /-
Silver/Kg ₹ 1,62,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement