Published On : Tue, May 20th, 2014

वर्धा : 2.34 लाख की शराब समेत टाटा सूमो जब्त

Advertisement


वर्धा

वर्धा अपराध शाखा पुलिस द्वारा जब्त शराब और टाटा सूमो.

वर्धा अपराध शाखा पुलिस द्वारा जब्त शराब और टाटा सूमो.

स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने आष्टी-वरुड स्थित पीर बाबा दरगाह के समीप 2 लाख 34 हजार रुपए मूल्य की शराब और एक टाटा सूमो वाहन जब्त की है. जब्त टाटा सूमो और शराब की कुल कीमत 4 लाख 37 हजार 140 रुपए बताई जाती है. इस मामले में अमरावती जिले के मोर्शी में कृष्णपेठ निवासी नियाज खां नजीर खां को गिरफ्तार किया गया है. जबकि उसके साथी मोर्शी निवासी पिंटू गहेरवाल की गिरफ्तारी बाकी है. अपराध शाखा को गुप्त सूचना मिली थी कि अमरावती से आष्टी, कारंजा इलाके में शराब पहुंचाई जाती है. सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार की सोमवार की रात 12 बजे में आष्टी-वरुड मार्ग पर पीर बाबा दरगाह के समीप नाका बंदी कर रखी थी. नाकाबंदी के दौरान वरुड की ओर से आनेवाली टाटा सूमो क्र. एमएच 03 एच 8759 को रोककर जांच पड़ताल की गई तो सूमो में 2 लाख 34 हजार रुपए की देशी, विदेशी शराब कार में मिली. पुलिस ने सूमो चालक मियाज खां नजीर खां को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा आरोपी पिंटू गहेरवाल फरार है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनिल पारस्कर के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक एम. डी. चाटे, सहायक फौजदार हरिश गोटे, परवेज खान, सुनिल भगत, राकेश देवगडे, कुणाल हिवसे, अमीत शुक्ला, महेंद्र अडाऊ, यशवंत वाघमारे ने की. शराब विक्रेता के पास से जब्त की गई शराब एवं कार.