गर्भवती युवती की शिकायत पर मामला दर्ज
गोंदिया
दवनीवाड़ा थानांतर्गत आनेवाले ग्राम रतनारा में 18 वर्षीय युवती को एक दगाबाज प्रेमी ने शादी का झांसा देकर उसे बलात्कार का शिकार बनाया. वहीं दुसरी ओर प्यार में धोखा खाई युवती ने स्वयं कोतवाली थाना पहुंचकर गर्भवती अवस्था में दगाबाज आशिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. शिकायत के आधार पर दवनीवाड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार दवनीवाड़ा से 20 किलोमीटर की दुरी में स्थित ग्राम रतनारा में उक्त घटना 13 मई को सामने आई. जहां आरोपी ईश्वर संतुलाल इनवाते उम्र (26 वर्ष निवासी संताजीनगर) ने 23 मार्च की दोपहर 1 बजे के दौरान युवती के साथ चार बार शारीरिक संबध बनाये. तथा युवती से शादी का वादा कर आरोपी ने अनेक मर्तबा उसके साथ शरीरिक संबध स्थापित किये. जिससे युवती को डेढ़ वर्ष का गर्भवात हो गया. जब युवती ने इस बारे में आरोपी को बताया तथा शादी करने की बात कही तो आरोपी ईश्वर अपने किये हुये वादे से मुकर गया और शादी करने से साफ इंकार कर दिया. प्यार में धोखा खाई हुई युवती ने अखिरकार थाने की शरण ली तथा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. दवनीवाड़ा पुलिस ने देर रात 11.45 के दौरान आरोपी को गिर तार किया. प्रकरण की आगे की जांच पड़ताल उपनिरिक्षक कोकडे कर रहे है.