Published On : Wed, May 14th, 2014

अकोला : फरार पटवारी ने किया आत्मसमर्पण

Advertisement


रिश्‍वतखोरी : पकड़े जाने से बचने के लिये भाग गये थे

अकोला

रिश्वत लेते ही पकड़े जाने की भनक लगते ही भाग निकलने वाले वार्शिटाकली के पटवारी ने गत सोमवार देर रात एन्टी करप्शन ब्यूरो के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिया. अदालत में मंगलवार को पेशी पर उसे 15 मई तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश मिला.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बीमा राशि और खेती के अधिकार का पंजीयन कराने के लिए 13 हजार रुपयों की रिश्‍वत स्वीकारने के आरोपी बार्शिटाकली के पटवारी दर्शन चव्हाण को गत 4 अप्रैल को एसीबी के एक दस्ते ने बार्शिटाकली तहसील कार्यालय में जाल बिछाकर उसे रिश्‍वत की रकम स्वीकारते ही दबोचने का प्रयास किया, लेकिन कार्रवाई की भनक लगते ही वह घटनास्थल से फरार होने में कामयाब हो गया.

मामले के फरियादी प्रवीण खरबड़कर ने एन्टी करप्शन ब्यूरो को बताया था कि- उसके मृत दामाद की बीमा राशि और बहन के नाम खेती के अधिकार का पंजीयन कराने के लिए पटवारी दर्शन चव्हाण ने उससे 15 हजार रुपए बतौर रिश्‍वत देने की मांग की, तथापि 13 हजार रुपए देना तय हुआ था.

एसीबी ने उसके खिलाफ बार्शिटाकली थाने में रपट दी, जिसकी बुनियाद पर उसके खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया था. इसके पश्‍चात पटवारी चव्हाण ने अदालत का दरवाजा खटखटा कर अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की थी, जिस पर हुई सुनवाई के बाद अदालत ने उसकी अर्जी नामंजूर कर दी थी.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement