Advertisement
अकोट
पुणे में एक निजी बीज कंपनी के हाल ही में राज्यस्तर पर सीड महा.आई.टी. आइडल 2014 प्रतियोगिता में अकोट निवासी तथा प्रो. राम मेघे कॉलेज बडनेरा के छात्र मो. मुजीबुल हक अ. हक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता में राज्य के 8 विश्वविद्यालयों के 120 अभियंता छात्रों ने हिस्सा लिया. इनमें से केवल 3 छात्रों को टॉप 3 में लिया गया. इन तीन में राज्य में प्रथम स्थान मो. मुजीबुल हक अ. हक अकोट ने पाया. उन्हें कंपनी ने लैपटॉप, मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया. मो. मुजीबुल हक ने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता, दादा, दादी व कॉलेज के सभी प्रोफेसरों को दिया है.
Advertisement