गढ़चिरोली
नक्सल प्रभावित जिले में सुरक्षा एवं नक्सलियों का खात्मा करने में सराहनीय कार्य करनेवाले 30 पुलिस अधिकारी एवं जवानों को आज राज्य के गृहमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री आर.आर. पाटिल के हाथों से पुलिस मुख्यालय के मैदान पर आयोजित महाराष्ट्र दिन समारोह में पुलिस महासंचालक के सम्मान चिह्न् से सम्मानित किया गया.
अहेरी के उपविभागीय अधिकारी सुहास बावचे, जिमलगट्टा के यशवंत काले, धानोरा के बापु विठ्ठल बांगर, भामरागढ़ के विशाल ठाकुर, पुलिस उपनिरीक्षक वाघ, गणेश कर्हाढ़, अतुल तवाढ़े, अतुल अव्हाड़, सुजित कांबले, रवींद्र पारखे, वसंत खटेले, प्रशांत कांबले, अंकुश माने, कैलाश टोकले, पुलिस हवलदार प्रभुदास पांडुरंग दुगा, शंकर तुकाराम बावनथड़े, मनोजकुमार डंबाजी भोयर, संजय अशोक संतोषवार, रमेश नारायण मडावी, बलिराम धोंडुजी जांगी, पुलिस नाईक सुधाकर बिटाजी वेलादी, काशिनाथ डोग मजी, मंगेश बाबुराव धांमदे, किशोर गोंगुल उसेंडी, आनंदराव विश्वनाथ खोब्रागड़े, राजू हनुमंत सिडाम, अशोक रामभरोसे घाटघुमर, श्यामनदास जैराम उईके, रामा वत्ते कुडयामी को पुलिस महासंचालक के सम्मान चिह्न् से सम्मानित किया गया. इस समारोह में शहीद गिरीधर आत्राम की पत्नी छबुताई गिरीधर आत्राम के हाथों यह सम्मानचिह्न् प्रदान किया गया.
समारोह में नागपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक रवींद्र कदम, जिलाधीश रंजीत कुमार, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संपदा मेहता, पुलिस अधीक्षक शशि कुमार मीना, अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) के.एम. राजकुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार शिंदे, पुलिस उपअधीक्षक (गृह) इलमकर तथा कर्मचारी उपस्थित थे.