
बॉम्बे सॉयकैट्रिक सोसायटी की ओर से 1996 से हर साल आरोग्य अध्ययन व प्रशिक्षण क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देनेवाले मानसिक उपचार विशेषज्ञ को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है. इससे पूर्व डॉ. प्रकाश बेहेरे को डॉ. बी. सी. राय राष्ट्रीय अवार्ड, अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार सहित विदर्भ के किसानों की आत्महत्याओं पर किसानों को समुपदेशन करने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जा चुका है. डॉ. बेहेरे की सफलता पर सांसद दत्ता मेघे, संस्था के मुख्य सलाहकार डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा, कुलगुरु डॉ. दिलीप गोडे, सागर मेघे और कुल सचिव राजीव बोरले ने अभिनंदन किया है.







