Published On : Mon, Nov 25th, 2019

जेएनयू आंदोलन के समर्थन में छात्र संघटनों का सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Advertisement

नागपूर– नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रशासनद्वारा विद्यार्थियों की होस्टल फ़ीस बढाए जाने का विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों ने जमकर विरोध करना शुरू कर दिया है. इस आंदोलन के समर्थन में नागपुर के संविधान चौक में सोमवार को विविध छात्र संगठनद्वारा संयुक्त मार्च और आंदोलन का आयोजन किया गया था.

इस उपलक्ष में महाराज बाग गेट से संविधान चौक तक संयुक्त मार्च निकाला गया. शिक्षा का निजीकरण और शुल्कवृद्धी को रोकना साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन के विद्यार्थिविरोधी नीतिओ का विरोध करना यह संयुक्त मार्च का प्रमुख उद्देश था.

संविधानद्वारा दिये गए शिक्षा के मूलभूत अधिकार का संरक्षण करणे हेतू यह आंदोलन छेडा गया है, ऐसी जानकारी उपस्थित संगठनोे के पदाधिकारियो द्वारा दी गई.

आंदोलन में बाबासाहेब आंबेडकर स्टुडंट्स असोसिएशन, ऑल इंडिया स्टुडंट्स फेडरेशन, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टुडेंट्स ऑर्गनायजेशन, एन.एस.यू.आय., स्टुडंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन, डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया, दस्तक फाउंडेशन, रिपब्लिक यूथ फेडरेशन, बानाई, मानव अधिकार संरक्षण मंच आदी संघटन के सैकड़ों विद्यार्थी शामील हुए थे.