नागपुर: शनिवार 9 नवंबर को मनपा के सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी की इनोवा कार चोरी किए जाने की जानकारी सामने आयी है. जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति कार साफ करने का कहकर पंहुचा और किसी का भी ध्यान नहीं होने पर गाडी लेकर फरार हो गया. इनोवा गाडी का नंबर MH-49 AS 7732 है. गाडी चोरी जाने की घटना सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे के दौरान हुई. इसको लेकर बजाज नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
Published On :
Sat, Nov 9th, 2019
By Nagpur Today
भाजपा नेता संदीप जोशी की इनोवा गाड़ी हुई चोरी
Advertisement