Published On : Sat, Aug 24th, 2019

भिवंडी में देर रात चार मंजिला इमारत गिरी, दो लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी

Advertisement

महाराष्ट्र के थाने जिले के भिवंडी के शांति नगर इलाके में शुक्रवार देर रात एक चार मंजिला इमारत अचानक गिर गई। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इमारत के मलबे में दबे चार लोगों को बचाया गया था। ताजा जानकारी के अनुसार मलबे में से निकाले गए लोगों में से दो की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल हैं। हालांकि अभी मलबे में कई और लोगों के दबे होने की संभावना है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।

इससे पहले देररात हुए हादसे के बारे में भिवंडी-निजामपुर निगम के कमिश्नर अशोक रणखंब ने देररात जब इमारत गिरी तो चार लोगों को सबसे पहले बचाया गया, जिनमें से एक की मौत हो गई। यह इमारत आठ साल पुरानी है जो अवैध तरीके से बनाई गई थी। मामले में जांच की जार रही है।

Gold Rate
20 May 2025
Gold 24 KT 93,400/-
Gold 22 KT 86,900/-
Silver/Kg 95,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उन्होंने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि इमारत का पिलर टूट सकता है। हमारी आपातकालीन टीम ने इसका मुआयना किया था और इमारत गिरने की आशंका देखते हुए इसे खाली करा लिया गया था। लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग बिना अनुमति के ही इमारत में चले गए।

एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चार मंजिला इमारत के गिरने के बाद से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मलबे से निकाले गए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि देर रात इमारत के कॉलम में दरार आने से अफरा—तफरी मच गई। हालांकि लोगों के बाहर आने से पहले ही इमारत गिर गई। राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस, दमकल विभाग और निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement