Representational Pic
नागपुर: पुलिस थाना बूटीबोरी के अंतर्गत एक युवक की तलवार चलाकर हत्या करने की कोशिश की गई. बूटीबोरी में बजाज फाइनेंस कंपनी, जायसवाल काम्प्लेक्स में रविवार को शाम करीब 6.45 बजे फरियादी मयूर गंगाधर चंदनकर (24) टाकलघाट और शुभम किशोर जगताप (26) कंपनी की शाखा इंस्टालमेंट के बारे में बातचीत कर रहे थे.
तभी आरोपी दुर्गाप्रसाद अर्जुन किरनापुरे (28), अनिकेत अनिल डोंगरवार (26) , राहुल मनोहर पाऊनझगडे (23), स्वप्निल यशवंतराव बंसोड़ (20), अभिषेक संजय कामडी (20), प्रफुल्ल मोहन भोयर (31), अक्षय अशोक मस्के (21) ने एकत्र होकर शुभम जगताप पर हमला कर दिया.
उसकी हत्या करने के लिए तलवार मार दी जिससे दाहिना हाथ घायल हो गया. पुलिस ने हमलावर आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रयास और भारतीय हथियार कायदा के तहत मामला दर्ज किया है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.