Published On : Thu, Jun 6th, 2019

गुलाब का फूल देकर दी ईद की मुबारकबाद

हिंगना तहसील के वानाडोंगरी महाजनवाड़ी स्थित ईदगाह शरीफ पर ईद की नमाज के बाद सभी मुस्लिम भाइयों को एमआईडीसी पुलिस स्टेशन और वानाडोगरी नगर परिषद की ओर से गुलाब का फूल देकर ईद की मुबारक बाद दी गई. ईस वक्त एमआईडीसी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भारत क्षिरसागर, एपीआई मदनकर, पीएसआई जाधव, विजय मनापुरे, गुड्डू यादव, बाला साकोरे, पुरुषोत्तम राउत सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. वहीं वनाडोगरी के पूर्व सरपंच सतीश शाहकार, वानाडोंगरी नगर परिषद के सभापति बालू मोरे, आबा काले, नितेश साखले, बीजेपी के सचिन मेंजोगे, सौरव गुप्ता, गुणवंता मते, आशीष अजमेर, गजानन झाडे, प्रकाश डाखले, पुलिस मित्र राजू इंचुलवार, कादिर महाजन, रफीक शेख, शोयब महाजन, फिरोज महाजन सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के नागरिक उपस्थित थे.

हर्षोल्लास के साथ पढ़ी ईद की नमाज
हिंगना के विविध स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ ईद की नमाज अता की हई. हिंगना जामा मस्जिद के इमाम अख्तर राजा ने महाजनवाडी स्थित ईदगाह पर ईद उल फितर की नमाज पढ़ाई. तकिया दरगाह पर स्थित ईदगाह में नाका मस्जिद के इमाम असलम राजा ने नमाज पढ़ाई. महाजनवाड़ी के नूरी मस्जिद में भी मस्जिद के इमाम ने नमाज पढ़ाई. नमाज बाद सभी ने देश में अच्छी बारिश के साथ ही अमन शांति और भाईचारे की दुआ मांगी. नमाज बाद सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement