Published On : Tue, May 28th, 2019

महेश नवमी के उपलक्ष में मारवाड़ माहेश्वरी पंचायत खेल भाग्य का सेमिनार सम्पन

Advertisement

नागपुर: महेश नवमी के उपलक्ष में आज बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी पंचायत में खेल भाग्य का एवं इनकम टैक्स की छोटी-छोटी बातें इन विषयों पर सेमिनार लिए गए खेल भाग्य का में डॉक्टर श्रीमती शेफाली गुप्ता ने विशेष तौर पर न्यूमरोलॉजी का इफेक्ट इस विषय पर चर्चा की साथ ही उन्होंने पर्टिकुलर डेट ऑफ बर्थ के व्यक्तियों का कैसे उनके स्वभाव में ट्रेट होते हैं इस पर चर्चा की यह चर्चा करते हुए उन्होंने 2 तारीख का जिक्र किया जिसमें माननीय बाबू जी श्री राम गोपाल जी महेश्वरी उनका एग्जांपल देते हुए भी उन्होंने बताया कि कैसे बाबूजी सरल स्वभाव के थे एवं लोगों से मिलते जुलते थे , साथ ही उन्होंने बाबूजी की विशेषता में गौर करते हुए यह भी बताया कि यह लोग धार्मिक स्वभाव के होते हैं एवं परिवार में धार्मिकता चाहते हैं इसी तरीके से अन्य डेटस का भी इफेक्ट उन्होंने बताया एवं लाइव एग्जांपल्स दिए। नेगेटिव एनर्जी को कैसे दूर करें एवं घर में पॉजिटिविटी कैसे फैलाए इस विषय को भी शेफाली गुप्ता ने सभी के समक्ष रखा।

ऐसे ही सीए नरेश जाखोटिया ने हमें इनकम टैक्स में किन-किन छोटी-छोटी बातों पर गौर करना चाहिए यह सब समाज बंधुओ से शेयर किया
उन्होंने बताया कि कभी भी आप पूर्णतया अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट या वकील पर पुर्णतया डिपेंड मत रहिए बल्कि आप सब अपनी चीजों को जानिए एवं समझिए क्योंकि क्रिटिकल अवस्था में केवल आपका बेसिक ज्ञान ही काम आएगा और उसी तरीके से आप सर्च, सर्वे में अच्छा जवाब दे पाएंगे।
लोगों ने इन सभी बातों को अच्छे से समझा, करीब 300 व्यक्तियों की उपस्थिति में दोनो सेमिनार संपन्न हुए।

Gold Rate
3 May 2025
Gold 24 KT 93,800/-
Gold 22 KT 87,200/-
Silver/Kg 94,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई जिसमें नगर सभा अध्यक्ष पुरुषोत्तम मालू जिला अध्यक्ष शिवरतन गांधी पंचायतों के अध्यक्ष चंदू बाबू चांडक प्रमोद बागड़ी एवं आर एस एस के श्री राजेश जी लोया या उपस्थित रहे दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई

कार्यक्रम संचालन कमल तापड़िया ने किया एवं आभार प्रदर्शन बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी पंचायत के सचिव रामअवतार तोतला ने किया कार्यक्रम सफलथारत
नगर सभा सचिव सीए राजेश काबरा, जिला सभा के सचिव दिनेश राठी एवं सह संयोजक मनोज लटूरिया राजू चांडक सविता मुंदड़ा एवं शिरीष मुंदड़ा ,वत्सल कोठारी ने प्रयास किए कार्यक्रम में नागपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन की सुषमा जी बंग एवं नगर माहेश्वरी महिला समिति की विद्या जी लधड़ साथ ही बड़ी मारवाड़ महेश्वरी पंचायत की लता जी मणियार भी उपस्थित थी

पश्चात भोजन प्रसादी से कार्यक्रम की समाप्ति हुई, महेश नवमी कार्यक्रमों की श्रंखला में अगले रविवार 2 जून को कैंसर विषय पर कार्यशाला होगी जिसमें राष्ट्रसंत टुकड़ोंजी महाराज कैंसर संस्थान के डॉ चर्चा करेंगे, पश्चात 8 जून को को महेश नवमी के उपलक्ष में
विदर्भ मीरा शुरू श्री अलका श्री जी के मुखारविंद से संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन सुरेश भाट सभागृह में किया गया है।
11 जून को सुबह 7:30 बजे दो रैली निकलेगी जो सीताबर्डी माहेश्वरी पंचायत में समाप्त होगी पूर्व की रैली बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी पंचायत से एवं पश्चिम की रैली श्री राम मंदिर रामनगर से निकलकर यशवंत स्टेडियम पर समागम करके आगे बढ़ेगी महेश नवमी को सभी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने हेतु संयोजक मंडल द्वारा छोटी-छोटी सभाएं ली जा रही है जिसमें समाज बंधुओं को एवं कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है

Advertisement
Advertisement