Published On : Sat, Dec 15th, 2018

अम्मा फुटबॉल क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट में शक्ति गर्ल्स ने नागसेन को हराया

नागपुर: अम्मा फुटबॉल क्लब की ओर से स्व. लीना पॉल स्मृति में लड़कियों के ओपन ग्रुप के विदर्भ स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत शुक्रवार से हुई नागपुर जिला फुटबॉल संगठन ( एनडीएफए ) के सहकार्य से अजनी स्थित अजनी रेलवे क्वार्टर के डीएसए ग्राउंड में पहला मैच हुआ.

पहला मैच शक्ति गर्ल्स और नागसेन के बीच हुआ. जिसमे शक्ति गर्ल्स ने 4-0 से जीत हासिल की. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मनपा के क्रीड़ा सभापति नागेश सहारे, नगरसेवक प्रफुल गुडधे पाटिल और नगरसेवक मनोज गावंडे की मौजूदगी में हुआ.

Gold Rate
24 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,23,400 /-
Gold 22 KT ₹ 1,14,800 /-
Silver/Kg ₹ 1,51,600/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कल यानी शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच अम्मा एएफसी बी और वाणी एफसी के बीच होगा दूसरा मैच वाणी एफसी और नागपुर जिमखाना टीम के बीच खेला जाएगा .

Advertisement
Advertisement