Published On : Tue, Oct 30th, 2018

शहीदों के सम्मान में युवक कांग्रेस मैदान में

Advertisement

अखिल भारतीय युवक काँग्रेस सचिव व मनपा पार्षद बंटी बाबा शेळके इनके मार्गदर्शन में शहर अध्यक्ष तौसीफ खान के नेतृत्व में शहर युवा कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में शहीद पोलिस कर्मी व दूरदर्शन कैमरा मैन अच्युतानंद शाहू को आज संविधान चौक पर कैंडल मार्च कर युवक काँग्रेस द्वारा श्रधांजलि अर्पित कर की गई एवं केंद्र सरकार के नाकामियो के खिलाफ नारे बाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन किया.

इसपर युवक काँग्रेस शहर अध्यक्ष तौसीफ खान ने कहा कि सन 2014 में केंद्र में जब मोदी सरकार आयी थी तब बड़े बड़े वादे किए थे लेकिन आज पिछले चार सालों में मोदी सरकार की काफी नाकामियां जनता के सामने आई है।

Gold Rate
23 July 2025
Gold 24 KT 1,00,900 /-
Gold 22 KT 93,800 /-
Silver/Kg 1,16,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पत्रकारिता लोकशाही का चौथा स्तंभ है जो हमे देश के कोने कोने से हमे घर बैठे बैठे देश मे हो रही गतिविधियों से परिचित करवाता है आज ये भी साबित हो गया कि अगर पत्रकारिता पर हमला होता है तो ये देश के लोकशाही पर हमला है और ये स्पष्ट है कि इस देश मे आज के दौर में ना महिलाये सुरक्षित है ना देश का युवा रोज़गार को लेकर सुरक्षित है और ना पत्रकार सुरक्षित है। शाहिद कर्मियों एवं पत्रकार अच्युतानंद शाहू इनके परिवार को सहायता जल्द से जल्द प्रदान की जाए, व आने वाले समय मे सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उचित व्यवस्था करने का प्रबंध करे ।

इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश युवक काँग्रेस के फजलुर रहमान कुरैशी, महासचिव भूषण मरसकोल्हे,सचिव अजित सिंह, शहर युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरज पांडे, कुणाल पूरी, नीलेश खोरगड़े,शहर काँग्रेस सचिव आनंद तिवारी,शहर महासचिव अज़हर शेख, नावेद शेख,शाहबाज़ खान चिश्ती,पूर्व नागपुर अध्यक्ष अक्षय घाटोले, उत्तर नागपुर अध्यक्ष अनमोल लोणारे, पश्चिम नागपुर अध्यक्ष अखिलेश राजन, आयुष हिरणवार, अयाज़ शेख,मोहम्मद फैज़ान,नकिल अहमद वरुण पुरोहित, निखिल बालकोटे आदि उपस्तिथ थे।

Advertisement
Advertisement