Published On : Thu, Oct 11th, 2018

गोकुलपेठ में 2 हुक्का पार्लरों पर रेड

नागपुर. शहर पुलिस की अपराध शाखा ने अंबाझरी थानांतर्गत गोकुलपेठ में 2 रेस्टारेंट 9 लाउंज रेस्टो और स्पेड्स रेस्टो एंड लाउंज में छापामार कार्रवाई कर हुक्का पार्लरों का भंडाफोड़ किया. दोनों कार्रवाइयों में होटल मालिक समेत कुल 7 लोगों को अरेस्ट किया गया जबकि 1 आरोपी फरार बताया जा रहा है. आरोपियों में पांढराबोड़ी निवासी रूपेश कृष्णराव वानखेड़े (24), इतवारी निवासी अक्षया मुकुंदा माले (24), सौरभ उदयभान उइके (20), पाशा रामदास उइके (26), नंदू मंग्या इनवाती (18) तीनों पांढराबोड़ी निवासी और इतवारी निवासी अभिषेक जैन के अलावा 9 लाउंज रेस्टो के चंद्रमणिनगर निवासी प्रतीक गजानन खड़से बताये गये हैं जबकि एकतानगर निवासी अभिनव अशोक सोनटक्के और विक्की नामक मैनेजर फरार हैं. कार्रवाई में कुल 78,350 रुपये का माल जब्त किया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि इन दोनों रेस्टारेंटों में अवैध तरीके से हुक्का पार्लर चलाया जाता है. सुबह करीब 11 बजे टीम ने पहले गोकुलपेठ मार्केट के पास, लक्ष्मीकृपा अपार्टमेंट स्थित स्पेड्स रेस्टो एंड लाउंज में छापा मारा. रेड में रेस्टारेंट का मालिक अभिनव और मैनेजर विक्की ग्राहकों को हुक्का परोस रहा था. जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, अभिनव और विक्की मौका देखकर वहां से फरार हो गये. यहां से पुलिस ने सुगंधित तंबाकू समेत कई हुक्का पॉट जब्त किये.

Gold Rate
16 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,700 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,000 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,800/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इसी दौरान, क्राइम ब्रांच की दूसरी टीम ने इसी अपार्टमेंट में बने 9 लाउंज रेस्टा में रेड की, जहां से बड़ी मात्रा में हुक्का पॉट और सुगंधित तंबाकू जब्त की गई. रेस्टा के मालिक अभिषेक जैन को अरेस्ट कर लिया गया. इनके अलावा अन्य लोगों पर भी मामले दर्ज किये गए.

Advertisement
Advertisement