नागपुर: उमरेद में एक भयंकर सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। नागपुर के उमरेद में दो बस आपस में भिड़ गईं। दो बसों के आपस में टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों बसों को परखच्चे उड़ गए। इसमें पांच लोगों की जान चली गई।
हादसे की जगह को देख के जाहिर हो रहा है कि दोनों ही गाड़ियों में जोरदार टक्कार हुई है। हादसे की सूचनना पर प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंचे हैं। दुर्घटना के बारे में अभी और अधिक जानकारी का इंतजार है।
Advertisement










