टाइगर श्रॉफ अपनी अब तक की सभी फिल्मों में हीरोइनों को किस करते देखे जा सकते हैं परंतु गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी द्वारा इस पर आपत्ति के बाद उन्होंने तय कर लिया है कि किसी हीरोइन को आगे से किस नहीं करेंगे। बताया जाता है कि टाइगर की हीरोइनों में बढ़ती लोकप्रियता के बाद दिशा डरने लगी हैं कि कहीं वह बहक न जाएं।
देखा गया है कि फिल्मों में पर्दे पर किसिंग जैसे दृश्यों की डिमांड अक्सर हीरो-हीरोइन के बीच नई रिलेशनशिप की शुरुआत बन जाती है। ऐसे में दिशा टाइगर को किस करने की छूट देकर जोखिम नहीं लेना चाहतीं। सूत्रों के मुताबिक हाल में दिशा टाइगर के रिश्तों में तनाव के बाद इस हीरो ने तय किया है कि आगे से वह अपनी गर्लफ्रेंड को किसी मुश्किल में नहीं डालेंगे।
अत: उन्होंने अगली फिल्म के निर्माताओं के साथ अनुबंधों में यह बात शामिल करनी शुरू कर दी कि वह किसिंग सीन नहीं करेंगे। उन्होंने निर्माताओं से यह भी कहा है कि कोशिश करें कि कहानी में हीरोइन के साथ अंतरंग दृश्य न रखे जाएं। उल्लेखनीय है कि अभी तक किसिंग और अंतरंग सीन न करने की शर्त सिर्फ सलमान खान ही निर्माता-निर्देशकों के सामने रखते आए हैं।
बॉलीवुड गलियारों में ये खबर सब जगह घूम रही है कि तारा और टाइगर दोनों इन दिनों फोन पर खूब वक्त साथ में गुजार रहे हैं। दोनों के बीच ये सिलसिला घंटों का रहता है। अब ये तो टाइगर और तारा ही जाने कि क्या वाकई दोनों के बीच कुछ चल रहा है? या फिर यह सिर्फ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में साथ काम करने की वजह से अफवाह फैलाई जा रही है? खैर, दिशा पाटनी के लिए किसिंग सीन न देने की टाइगर की ये शर्त इतना तो जरूर बताती है कि दोनों अभी भी सीरियस रिलेशनशिप में हैं।
Credit: amar ujala