Published On : Thu, Sep 27th, 2018

दी बर्निंग बस : चलती बस में लगी आग

Advertisement

Representational Pic

नागपुर : मानस चौक पर बुधवारी दोपहर 4 बजे के दरम्यान यात्रियों से भरी एक चलती बस में अचानक आग लग गई. यह आग बस के इंजन में शाट सर्किट के कारण लगने की बात कही जा रही है. देखते ही देखते आग बढ़ने लगी. लेकिन बस ड्रायवर ने समझदारी का परिचय देते हुए बस को तुरंत रोककर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकलने के लिए कहा. फिर पुलिस की मदद से दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई. इससे बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई.

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर चार बजे के दरम्यान एमएच 31 डीए 6169 नंबर प्लेटवाले बस के इंजन में आग लग गई. इससे कुछ देर के लिए राह में जाम लग गया. इस दौरान बस में 15 यात्री सवार थे. लेकिन ड्रायवर मनीष कोंडमाने ने समय रहते सारी सवारियों को उतार कर सबकी जान बचा ली. दमकल का वाहन सवा चार बजे घटना स्थल पर पहुंच कर आग को क़ाबू में कर लिया. इस हादसे में बस का तकरीबन 10 हजार रुपए का नुक़सान होने की जानकारी दी गई है.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
06 May 2025
Gold 24 KT 97,000/-
Gold 22 KT 90,200/-
Silver/Kg 96,900/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above