Published On : Thu, Sep 20th, 2018

ट्रक-ऑटो की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 4 घायल, मृतकों में बच्चे भी शामिल

Advertisement

नागपुर। कलमेश्वर-सावनेर मार्ग के वरोडा शिवार पोल्ट्री फार्म के अंधे मोड़ पर ट्रक व आटो में भिड़ंत होने से 7 लोगों की मौत हो गई तथा 4 लोग घायल हैं। ये सभी यात्री मोहर्रम के लिए धापेवाड़ा स्थित दरगार जा रहे थे। घटना गुरुवार दोपहर 3.15 से 3.30 के बीच हुई। मोहर्रम के उपलक्ष्य में हैदराबाद से आए अतिथि तथा बड़ा ताजबाग निवासी यात्री हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धापेवाड़ा के चांदसा दरगाह में दर्शन के लिए तीन सीटर आटो से जा रहे थे। अचानक पोल्ट्री फार्म के समीप अंधे मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक से दोनों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। यहां कुल तीन आटो आगे-पीछे चल रहे थे। ट्रक क्रमांक एमएच-4, एएल-8423 ने पहले आटो को टक्कर मारी।

Gold Rate
05 May 2025
Gold 24 KT 93,900/-
Gold 22 KT 87,300/-
Silver/Kg 95,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जिससे आटो चकनाचूर हो गया और उसमें सवार 11 यात्रियों में 5 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, वहीं 6 गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिनमें दो की मौत अस्पताल में हुई। मृतकों में फातिया रफिक मो. खान (40), आस्या परवीन तौसीफ मो. खान (23), नाजिर तौसीफ मो. खान (डेढ़ वर्ष), महिम तौसीफ मोहम्मद खान (ढाई वर्ष) फज्जू शेख शकील शेख (5) शामिल हैं। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई थी। पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर बहादुरे घटनास्थल पर पहुंचे।

घायलों को तुरंत मेयो अस्पताल भेजा गया व मृतकों को ग्रामीण चिकित्यालय ले जाया गया। जहां पीएम कर परिजन को शव सौंप दिया है। पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, एसडीपीओ चव्हाण, पुलिस निरीक्षक बहादुरे ने ग्रामीण चिकित्सालय पहुंचकर घटना का जायजा लिया। आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाओं का सिलसिला बढ़ रहा है। इसी महीने आटो की यह दूसरी घटना है। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। आगे की जांच पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर बहादुरे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सुशील धोपटे, पुष्पपाल आकरे, राजेंद्र यादव, राजकुमार राऊत, सुकिल तलमले कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement