नागपुर – नागपुर की महापौर फिर एक बार विदेश जाएंगी. अब तक सबसे ज्यादा विदेश यात्रा करने वाली महापौर बनने का श्रेय इन्हें हासिल हो चुका है, यह कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी.
वर्तमान महापौर ने अपने अल्प महापौर कार्यकाल में आधा दर्जन विदेश यात्रा विभिन्न विषयों पर आधारित सम्मेलन में शामिल होने के लिए कर चुकी हैं. इन सम्मेलनों में शामिल होने के लिए न मनपा और न ही महापौर को कोई खर्च करना पड़ा. लेकिन उक्त विदेश दौरों से मनपा और शहर को कितना लाभ हुआ, यह चिंतन का विषय है.
सम्मेलनों में महापौर ने नागपुर शहर के प्रतिनिधित्व के रूप में क्या क्या जानकारी दी, इसका भी अब तक कोई खुलासा महापौर ने दौरे के बाद कभी नहीं किया. इतना ही नहीं महापौर के दौरे अमूमन गुप्त रहती है. शहर छोड़ने के पूर्व उपमहापौर को प्रभार तक नहीं दिया जाता. उक्त दौरा १२ से १४ सितंबर तक है,जो कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को शहर में आयोजित किया गया है,जिसका तय समय में पंजीयन करवाने का निर्देश दिया गया है.