Published On : Thu, Aug 16th, 2018

स्वतंत्रता दिवस पर नियमों को तोड़नेवाले युवाओं से पुलिस ने लगवाए 50 उठक बैठक

Advertisement

In Pic Minor Boys ( face blurred ) who were punished by City Police

नागपुर: स्वतंत्रता दिवस पर आज़ादी का जश्न मनाने निकले उन युवाओं को पुलिस ने प्रेरणार्थक दंड दिया जिन्होंने ट्राफिक के नियमों को तोड़ने की कोशिश की. पुलिस ने ऐसे युवाओं को 50 उठक -बैठक करने लगवाया और आगे से ट्राफिक नियमों की ख़बरदारी रखने का वादा भी कराया. यह घटना शहर के पिकनिक स्पॉट कहे जानेवाले फुटाला तालाब मार्ग पर तेलंगखेडी मंदिर के सामने की है. दंड पानेवाले युवाओं में कुछ तो 18 साल की उम्र से भी कम के थे. इस दौरान पुलिस ने गश्त लगाकर भी वाहनचालकों से ट्राफिक के नियमों का पालन करने की अपील की.

ट्राफिक चेम्बर 2 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अतुल सबनिस ने कहा कि ऐसे लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए. उन्हें किसी तरह की नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी का अहसास नहीं. ऐसे लोगों को दंड मिलना ही चाहिए.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
07 May 2025
Gold 24 KT 97,500/-
Gold 22 KT 90,700/-
Silver/Kg 96,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above