Advertisement
नागपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आगामी 12 अगस्त को मनपा की विभिन्न 25 परियोजनाओं को लेकर बैठक करनेवाले हैं.
इस बैठक में महापौर नंदा जिचकार, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और मनपा प्रशासन के सारे अधिकारीगण मौजूद रहेंगे.
इस बैठक के संबंध में गडकरी के निजी सहायक सुधीर देउलगावकर ने मनपा आयुक्त को पत्र देकर इस संबंध में जानकारी दी.
इस बैठक का मुख्य एजेंडा शहर बस सेवा, महल के केलीबाग रोड के चौड़ाईकरण का मसला, सुभाष रोड का स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, मनपा से नागपुर सुधार प्रन्यास को जमीन हस्तांतरण, घर घर घनकचरा संकलन, प्रस्तावित अंबाझरी एम्फिथिएटर और कला दीर्घा रखा गया है.
साथ ही शहर की सडकों में पानी भरने की समस्या को भी बैठक के दौरान चर्चा में लाया जाएगा.