Advertisement
नागपुर: एसटी महामंडल नागपुर की ओर से आषाढ़ी एकादशी के निमित्त 23 से 28 जुलाई तक पंढरपुर में भरने वाली यात्रा के लिए नागपुर जिले के विविध स्थानों से विशेष बसों की सुविधा शुरू की जा रही है.
विभाग नियंत्रक ने बताया कि 18 जुलाई से पंढरपुर यात्रियों के लिए विशेष अतिरिक्त बसें शुरू की जा रही हैं. ये बसें गणेशपेठ एसटी स्टैंड, घाटरोड, उमरेड, रामटेक, सावनेर, काटोल, इमामवाड़ा व वर्धमाननगर बस स्टैंड से चलेंगी.
यात्री बसों में रिजर्वेशन भी उपरोक्त जगहों से करवा सकते हैं. विभाग नियंत्रक ने सुविधा का लाभ उठाने की अपील नागरिकों से की है.
Advertisement