Advertisement
नागपुर: जी हां! वणी तहसील के पेटूर पुलिया पर अचानक आई बाढ़ में सुनील सुभाष भोयर उस नाले को पार करता हुआ बहाव को मानो चुनौती दे रहा था. उसी तेज बहाव में नाचते-नाचते अचानक वो बहता चला गया.
आज अचानक आई भारी बरिश के चलते मोहली रासा घनसा इलाके में सभी नदी-नाले उफान पर आ आ गए थे.,लेकिन काम के चलते ग्रामीणों को एक जगह से दूसरी जगह जाना भी जरूरी था. कई लोग संभलकर पानी का अंदाज लेते हुए पुलिया से गुजर रहे थे लेकिन सुनील नामक यही युवक बहाव के बीचो-बीच मौज में नाच गा रहा था जिसने उसे बहा ले गया.
Advertisement