Advertisement
नागपुर: नागपुर महानगर पालिका के स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भेंट दी. सुबह से शुरू बारिश से डूबे स्थलों का मुआयना किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने आपातकालीन यंत्रना को कमान संभालने के निर्देश दिए.
इस अवसर पर पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, महापौर नंदा जिचकार, मनपा स्थायी समिति सभापति वीरेंद्र कुकरेजा, विरोधी पक्ष नेता तानाजी वनवे, अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण परदेशी, प्रधान सूचना सचिव एसपीआर श्रीनिवासन, जिलाधिकारी अश्विन मुदगल, मनपा आयुक्त वीरेंद्र सिंह, स्मार्ट सिटी के सीईओ डॉ. रामनाथ सोनवणे उपस्थित थे.