नागपुर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडक़री की संकल्पना से खासदार क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन शहर में किया जा रहा है!इस क्रीड़ा महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न खेलो के आयोजन किया जा रहा है!पूर्व नागपुर के सरदार वल्लभभाई पटेल मैदान पर खेले जा रहे क्रिकेट मैच के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडक़री अचानक पँहुचे!दर्शको एव आयोजन समिति के विशेश आग्रह पर गडक़री ने बेटिंग कि आमदार कृष्णा खोपड़े ने बोलिंग की तो गड़करी ने 2 बोल खाली जाने के बाद तीसरी बॉल पर लांग आन पर छक्का जड़ दिया.
इसके पूर्व युवाओ को संबोधित करते हुए गडक़री ने कहा कि इस महत्त्वपूर्ण आयोजन से शहर में करीब 30 हजार खिलाड़ी खेल रहे जो शहर एवं खेल के लिये शुभ संकेत है !युवाओ को आश्वत करते हुए कहा कि वे खेल के लिये हर मदद करने को तैयार है.
लेकिन युवाओ से भी ओलम्पिक जैसे महत्त्वपूर्ण आयोजन में गोल्ड मेडल लाकर शहर के साथ देश का नाम रोशन करने की अपेक्षा करते है!इस अवसर पर आमदार कृष्णा खोपड़े,सन्दीप जोशी,भोजराज डूम्बे,प्रमोद पेंड़के, राजकुमार सेलोकर शिवाणी दानि, बाल्या बोरकर,सचिन कायरकर,धर्मपाल मेश्राम,चेतना टांक,मनीशा धावड़े,सन्तोष लड्ढा,कांता रारोरकर,अनिल गेन्द्रे,आशीष गुलाटी्े,चन्दन गोस्वामी के अलावा अनेक पधाधिकारी उपस्थित थे.











