Advertisement
नागपुर: माया चिंतामन इवनाते, माननीया सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, ने आज वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में अनुसूचित जनजाति की स्थिति की समीक्षा की।
प्रारंभ में, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र ने माया चिंतामन इवनाते का स्वागत किया। इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) वेकोलि डॉ. संजय कुमार, आयोग की अनुसंधान अधिकारी, भोपाल सुश्री दीपिका खन्ना, माननीया सदस्य के निजी सचिव सुधीर आत्राम, वेकोलि के महाप्रबंधक (कार्मिक) इक़बाल सिंह, महाप्रबंधक (औ/सं) एस. टी. घोष, अनुसूचित जाति जनजाति सेल के सम्पर्क अधिकारी अरुण खोबरागड़े प्रमुखता से उपस्थित थे।