Advertisement
नागपुर: MIDC पुलिस थाना अंतर्गत एक व्यक्ति को ATM कार्ड शुरू कर देने के बहाने से अज्ञात आरोपी ने उसके खाते से 9 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। पुलिस सूत्रों के अनुसार अहमदनगर रोड वाना डोंगरी निवासी सचिन पारधी उम्र 29 साल गत दिसंबर में बालाजी नगर के एटीएम में कार्ड शुरू करने गया था।
इस दौरान वहां पर एक अपरिचित व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड शुरू करने के बहाने से लिया। उस अज्ञात आरोपी ने तीन बार एटीएम का उपयोग किया इस दौरान उसने 9 हजार अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए. सचिन को बताया कि पैसे नहीं निकल रहे तब सचिन वापस चला गया। सचिन ने बैंक में पूछताछ की तो उसे पता चला कि उसके खाते से 9 हजार रुपये निकाल लिए सचिन ने आरोपी के खिलाफ एमआयडीसी थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।