Published On : Fri, Dec 22nd, 2017

किन्नरों ने भी शीतसत्र में मोर्चा निकालकर दर्ज कराई अपनी मौजूदगी

Advertisement


नागपुर: शहर में रहनेवाले किन्नर कई वर्षों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विभिन्न स्तरों पर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन इनकी मांगों की तरफ सरकार ने ध्यान नहीं दिया है. जिसके कारण शीतसत्र समाप्त होने से पहले किन्नरों ने भी अपनी मांगों को लेकर विधानभवन पर मोर्चा निकालकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. गणेश टेकड़ी रोड पर इन्होंने प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट किया. इस दौरान प्रदर्शन में शहर के सभी किन्नर समाज के लोग मौजूद थे.


इस समय किन्नर सर्व समाज विकास संस्था के अध्यक्ष उत्तमबाबा सेनापति ने मांग की कि एम.एल. सी में किन्नरों को आरक्षण मिलना चाहिए, सरकारी कागजों पर किन्नरों का एक भाग होना चाहिए, किन्नरों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए, इन्हें आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए, किन्नरों को कला, व्यवसाय और विभिन्न क्षेत्रों में आरक्षण मिलना चाहिए. इनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी किन्नर समाज के लोगों को तीसरा दर्जा दिया है. जबकि राज्य सरकार इसकी अनदेखी कर रही है.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
07 july 2025
Gold 24 KT 96,800 /-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 1,07,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above