Published On : Wed, Sep 20th, 2017

रानी लक्ष्मीबाई दुर्गा उत्त्सव मंडल में विभिन्न आयोजन

Advertisement


नागपुर: रानी लक्ष्मीबाई दुर्गा उत्त्सव मंडल, लक्ष्मीनगर की और से इस वर्ष भी नवरात्रोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न अनूठे सामाजिक- धार्मिक आयोजन किए जा रहे है. लक्ष्मी नगर स्थित वॉलीबॉल मैदान पर नागपुर मेट्रो की स्वयंचालित और वातानुकूलित प्रतिकृति बनाई गई है. यहाँ थ्रीडी प्रवेश द्वार, कोलकाता के कलाकारों द्वारा निर्मित २२ फुट ऊँची नयनाभिराम दुर्गादेवी की मूर्ति और दुर्लभ शिल्पकला इस वर्ष विशेष आकर्षण होंगे.

यह जानकारी मंडल के संस्थापक अध्यक्ष प्रसन्न मोहिले ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया की २१ सितंबर को शाम ६.३० बजे घटस्थापना से महोत्सव की शुरुआत होगी. इसके बाद क्रांतिकारी भगत सिंह , राजगुरु और सुखदेव की जीवनी पर आधारित चुनिंदा और दुर्लभ चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा.

इसी दिन शाम ७ बजे भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का योगदान विशद करने वाली फिल्म प्रदर्शित की जाएगी. २३ सितंबर को शाम ७ बजे “नृत्य स्वरूप – संत ज्ञानेश्वर”, २४ सितंबर को शाम ७ बजे “लाइव कंसर्ट सावनी अनप्लगड “ २५ तारीख को शाम ७ बजे सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी विजय रामन का साक्षात्कार, २६ को शाम ७ बजे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, २७ सितंबर को शाम ७ बजे ‘प्रतापसूर्य बाजीराव’ कथा- कथन, २८ तारीख को सुबह ९ बजे नवचंडी यज्ञ, दोपहर ३ बजे महाप्रसाद और शाम ७ बजे अनूप जलोटा के भजनों का कार्यक्रम तथा महागरबा का आयोजन किया गया है. ३० सितंबर को शाम ७ बजे दशहरा मिलन और १ अक्टूबर को शाम ७ बजे विसर्जन किया जाएगा. इस अवसर पर वैभव गांजापुरे, समृद्धि पुणतांबेकर, आनंद काजिलकर, शशांक चौबे, अमोल जोशी, वैभव पुणतांबेकर और अमोल अन्वीकर उपस्थित थे.

Gold Rate
25 July 2025
Gold 24 KT 99,000 /-
Gold 22 KT 92,100 /-
Silver/Kg 1,15,700 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement