Advertisement
नागपुर: जयताला रोड के भेंड़े लेआउट में श्री सार्वजनिक बाल गणेश उत्सव मंडल का उद्घाटन विनोद जेठानी व परिवार के हाथों संपन्न हुआ. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सार्वजानिक बाल गणेश उत्सव मंडल ने काफी सुन्दर झांकी बनाई है. जिसमें शिवाजी महाराज के जीवन पर झांकी बनाई है. जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है.
इस दौरान विनोद जेठानी का स्वागत मंडल के अध्यक्ष ईश्वर देगढे, उपाध्यक्ष महेश गुडधे पाटिल, मंडल के सचिव रमेश राऊत व मंडल के कोषाध्यक्ष नीलेश राऊत ने किया. इस उद्घाटन समारोह में खामला के पूज्य सिंधी पंचायत महिला मंडल की अध्यक्षा डॉ. पुष्पा उदासी और उनकी सहयोगी पूजा शर्मा व मधु आहूजा भी मौजूद थे.