Published On : Tue, Aug 22nd, 2017

सस्ता होगा सोना (GOLD), मोदी सरकार लेने जा रही है ये बड़ा फैसला!

Advertisement

घट सकती है इंपोर्ट ड्यूटी
बताया जा रहा है कि कम होते व्यापारिक घाटे के मद्देनजर सरकार सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी घटा सकती है। वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस विषय पर अपनी जानकारी दी है। ऐसा माना जा रहा है कि सोने पर आयात शुल्क घटने से मांग बढ़ेगी।

बजट के दौरान ले सकते हैं फैसला
अभी फिलहाल सोने के कीमतें 6 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर हैं। समाचार पोर्टल इकोनॉमिक टाइम्स ने खबर प्रकाशित करते हुए लिखा है कि 1 जुलाई से गोल्ड जूलरी पर सेल्स टैक्स बढ़ाने का फैसला लिए जाने के बाद सोने की स्मगलिंग बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में सरकार इस पर लगाम लगाने के लिए इंपोर्ट ड्यूटी कम करने का फैसला ले सकती है। भारतीय वाणिज्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रटरी मनोज द्विवेदी ने कहा, ‘फिलहाल चालू खाता घाटे में सुधार हो रहा है और इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का फैसला बजट में ही लिया जाना चाहिए था।’

Gold Rate
3 May 2025
Gold 24 KT 93,800/-
Gold 22 KT 87,200/-
Silver/Kg 94,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

अभी तिथि निर्धारित नहीं
जानकारी के मुताबिक कॉमर्स मिनिस्ट्री ने वित्त मंत्रालय से सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का फैसला किया जाएगा। हालांकि यह साफ नहीं है कि मंत्रालय की ओर से कब यह फैसला लिया जाएगा। इस मामले पर वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। चालू खाता घाटे में सुधार के लिए केंद्र सरकार ने अगस्त, 2013 में गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी 10 पर्सेंट करने का फैसला लिया था। आगे देखें अपने शहर में सोने और चांदी का आज का भाव

Advertisement
Advertisement